नीमच । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण के कार्य एवं पेयजल स्रोतों की भी साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जनपद पंचायत नीमच की ग्राम पंचायत केलुखेड़ा के ग्राम हमेरिया में पेयजल कूप की गत दिवस जल गंगा संवर्धन अंतर्गत सरपंच श्रीमती गंगा पाटीदार और सचिव प्रहलाद पाटीदार के साथ गांव के रामप्रसाद जगदीश, भारत और राहुल ,मुकेश, विनोद मदनलाल, कन्हैयालाल राकेश आदि सभी गांव वालों के सहयोग से पुरानी कुईया की पाल मरम्मत कर, कुएं के अंदर साफ-सफाई की गई। अभियान के पूर्व कुईया तक जाने का रास्ता भी नहीं था एवं पाल भी जीर्णशीर्ण थी, ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कुईया की पाल मरम्मत सफाई व रास्ता भी ठीक करवाया अब कुईया का जल स्वच्छ दिखने लगा है।