कलेक्‍टर एवं एस.पी.ने सिंगोली में जैन संतो से भेट कर कुशलक्षेम पूछी, जैन समाज के प्रबुद्धजनों से की चर्चा

Neemuch headlines April 14, 2025, 5:06 pm Technology

नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने सोमवार को सिंगोली पहुचकर स्‍नाथक भवन में जैन संतो से भेटकर, उनकी कुशलक्षेम पूछी। कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने जैन स्‍नाथक भवन सिंगोली में जैन समाज के प्रबुद्धजनों से चर्चा कर, घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करने का विश्‍वास दिलाया।

कलेक्‍टर चंद्रा ने कहा, कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो , यह सुनिश्चित किया जाएगा। जैन समाज के प्रबुद्धजनों से चर्चा में कलेक्‍टर चंद्रा ने कहा, कि जैन संत यदि किसी भी गांव में विश्राम करेंगे, तो उनकी सुरक्षा की जिम्‍मेदारी सरपंच, सचिव की रहेगी। संबंधित पंचायत सचिव जैन संतो के गांव में पहुचने पर सूचना पुलिस एवं प्रशासन को तत्‍काल देंगे। कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने तत्‍परतापूर्वक सिंगोली पहुचकर, जैन संतो से सोमवार को मुलाकात की तथा स्‍नाथक भवन में जैन से प्रबुद्धजनों से चर्चा की। इस मौके पर विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, जैन समाज के अध्‍यक्ष प्रकाशचंद नागोरी, अनिल नागोरी, न.प.अध्‍यक्ष सुरेश जैन सहित बड़ी संख्‍या में जैन समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कलेक्‍टर चंद्रा एवं एसपी श्री जायसवाल ने डाक बंगला सिंगोली में कछाला के ग्रामीणों से भेटकर उनकी मांगे सुनी और उनसे मांग पत्र भी लिया। ग्रामीणो ने गांव में अतिक्रमण हटाने, गांव में गांव व्‍यक्ति को चौकीदार नियुक्‍त करने, घटना के जिम्‍मेदार लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करने, गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की।

ज्ञातव्‍य हो, कि रविवार की देर रात्रि में सिंगोली के समीपस्‍थ ग्राम कछाला के मंदिर पर विश्राम कर रहे जैन मुनियों के साथ कुछ लोगो द्वारा र्दुव्‍यवहार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा त्‍वरित कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर, सभी आरोपियों को देर रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। कलेक्‍टर एवं एसपी ने भी सोमवार की सुबह सिंगोली पहुचकर जैन संतो से भेटकर घटना की जानकारी ली और कुशलक्षेम पूछी तथा जैन समाज के प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात कर, चर्चा की और ज्ञापन प्राप्‍त किया।

Related Post