केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के 16 एवं 17 अप्रेल को प्रस्‍तावित नीमच के कार्यक्रम की तैयारियां प्रारम्‍भ कलेक्‍टर ने तैयारियों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को सौपें दायित्‍व

Neemuch headlines April 14, 2025, 5:04 pm Technology

नीमच । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का 16 एवं 17 अप्रेल 2025 को नीमच में कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल नीमच द्वारा सीआरपीएफ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में केंद्रीय गृहमंत्री जी एवं मुख्‍यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को विभिन्‍न दायित्‍व सौपे गये। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को गृहमंत्री जी एवं मुख्‍यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रमों को लेकर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने कार्यक्रम स्‍थल पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं, कारकेट की व्‍यवस्‍थाएं, फायर ब्रिगेड़, चिकित्‍सा व्‍यवस्‍थाएं एवं सड़क मरम्‍मत आदि की व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया व एसडीएम संजीव साहू एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post