कलेक्टर, एसपी एवं विधायक पहुंचे सिंगोली,आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही का दिया आश्वासन
सिंगोली। नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम कछाला में रात्रि विश्राम कर रहे जैन संतों के साथ देर रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे मे रुपये पैसो की मांग की एवं नही देने पर जोरदार मारपीट की घटना को अंजाम दिया।इस दौरान जैन संतो ज्ञानगंच्छ के संत महाराज सा शैलेश मुनि जी,बलभद्र मुनि जी,मुनिन्द्र मुनि जी से पैसो की मांग की गई।और नही देने पर इनके साथ डंडो से मारपीट की गई। घटना के दौरान शैलेश मुनि जी के सिर मे इतनी अधिक चोट लगी की उन्हें रात में ही सिंगोली लाना पड़ा।
घटना की जानकारी जैन संतों द्वारा एक राहगीर के माध्यम से पुलिस को पहुंचाई गई।जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने नवागढत थाना प्रभारी बीएल भाबर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना के सभी 6 आरोपियों को रात मे ही राउंडअप कर लिया गया।पकड़े गए सभी 6 आरोपी ग्राम भोई खेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के बताए जा रहे है।इधर घटना की जानकारी मिलते ही नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा,एसपी अंकित जायसवाल, विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी सुबह सिंगोली पहुंचे।और घायल जैन संतों का हालचाल जाना।और जैन समुदाय के वरिष्ठ लोगो के साथ चर्चा कर भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान जैन समुदाय ने भी कलेक्टर, एसपी एवं विधायक से मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।इस दौरान घटना के विरोध स्वरूप आक्रोशित नगर वासियों ने सिंगोली नगर को पूरी तरह से बंद रखा।इस दौरान स्थानीय जैन समाज द्वारा कलेक्टर,एसपी एवं विधायक को दिए गए ज्ञापन का वाचन संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नागौरी द्वारा किया गया।दूसरी तरफ जैन मुनियों पर हुई बर्बरता और मारपीट के मामले मे मध्यप्रदेश सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत करवा दिया है।