भोलियावास में भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित।

Neemuch headlines April 14, 2025, 9:49 am Technology

नीमच। समीपस्थ ग्राम भोलियावास में निवासरत धाकड़ (वीर) परिवार के वरिष्ठ समाजसेवी नानूरामजी एवं ओमप्रकाशजी धाकड़ द्वारा अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। गांव में स्थित धाकड़ समाज की धर्मशाला परिसर में आयोजित इस धार्मिक आयोजन का श्री गणेश गुरुवार से हुआ। यहां प्रतिदिन प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मयंकजी शर्मा (बदनावर वाले) के मुखारविंद से भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है। आयोजक परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस सात दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन दोपहर 12 से 3:00 बजे तक भागवत कथा का वचन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ो भक्तगण उपस्थित होकर धर्म लाभ ले रहे हैं।

इस आयोजन का 16 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी के साथ विश्राम होगा।

Related Post