बरखेड़ा पंथ। ग्राम बरखेड़ा पंथ में स्थित 139 नंबर रेलवे फाटक की वर्षों पुरानी समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष, महिलाएं और बच्चे रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन मास्टर को रतलाम मंडल के महाप्रबंधक (डीआरएम) के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने फाटक की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि यहाँ आए दिन जाम की स्थिति बनती है, जिससे न सिर्फ जनसामान्य को परेशानी होती है, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर किसान नेता श्यामलाल जोकचंद, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र धनगर, श्यामलाल नकुम, गोविंद लोहार, जगदीश तेलकार, मोहनलाल तेलकार, जगदीश माकनिया, मदनलाल बरोदिया, सुखराम पाटीदार, बंसीलाल पाटीदार, सुरेश पाटीदार, रामनिवास पाटीदार, पवन दास बैरागी, शक्ति सिंह शक्तावत, लक्ष्मण सिंह शक्तावत, सुनील धनगर, पप्पू लाल धनगर, दशरथ धनगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
महिलाओं की भागीदारी भी इस प्रदर्शन में विशेष रूप से देखने को मिली। शांतिबाई आर्य, अयोध्या बाई आर्य, सुनीता कारपेंटर, रुक्मण बाई प्रजापत सहित कई महिला प्रतिनिधियों ने भी ज्ञापन सौंपने में सक्रिय भूमिका निभाई। पूर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से इस फाटक की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकाला गया, इसलिए अब जनआंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है