चैत्र नवपदओली के आराधकों का हुआ सामुहिक पारणा, किया बहुमान, लाभार्थी हिंगड़ परिवार की श्रीसंघ ने की खूब अनुमोदना

विनय मालपानी April 13, 2025, 2:05 pm Technology

मनासा। स्थानीय चिंतामणी पार्श्वनाथ मन्दिर में 3 अप्रैल से चल रही चैत्र नवपद ओली जी का सामूहिक पारणे के साथ आज पूर्णाहुति हुई। लाभार्थी प्रकाशचंद्र-मांगीलाल हिंगड़ परिवार के संगीता-हेमेंद्र हिंगड़ ने सभी आराधकों का पग प्रक्षालन कर बहुमान किया। उल्लेखनीय है कि विगत नव दिवस से छोटे-बड़े 24 आराधकों ने जैन धर्म के इस महत्वपूर्ण तप की आराधना की। इस कठोर तप में भीषण गर्मी के बावजूद तपस्यारत आराधक 6 विगय (दूध, दही घी, तेल, हरी सब्जी, चीनी एवं फल) का त्याग करके साधना करते है। लाभार्थी हिंगड़ परिवार की संगीता बेन हिंगड़ एवं हेमेंद्र हिंगड़ ने सभी आराधकों की नो दिन तक खूब सेवा की फलस्वरूप सभी की आराधना सफल हुई। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ मनासा के सूरजमल मानावत,महेंद्र भंडारी, अखिलेश बोथरा, गोपाल सेठिया, पारस राणावत, सुभाष श्रीमाल, सुनील पामेचा, विजय पामेचा, गणेश जैन, रत्नेश हिंगड़ आदि ने संगीता-हेमेंद्र हिंगड़ का शाल,श्रीफल एवं माला से बहुमान किया। लाभार्थी हिंगड़ परिवार ने सभी आराधकों का पारणा करवाकर बहुमान किया। इस अवसर पर कई समाजजन ने भी नवपद ओली आराधकों का बहुमान किया। कार्यक्रम के अंत में नवकारसी रखी गयी। सम्पूर्ण आराधनाकाल में मनीषा पामेचा,मीनाक्षी सेठिया, वसुधा जोधावत, सुनीता श्रीमाल, सपना मानावत, किरण बाबेल आदि का वेयावच्च में सराहनीय सहयोग रहा।

Related Post