Latest News

दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा के साथ मनाया गया

Neemuch headlines April 12, 2025, 7:30 pm Technology

नीमच। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर समिति के मुकेश धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल 2025 को अखंड रामायण की स्थापना की गई। 24 घंटे लगातार चलने वाले इस अखंड पाठ में इंदिरा नगर के वरिष्ठ पुरुष वर्ग, मातृशक्ति, छोटे बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

12 अप्रैल 2025 को प्रातः 6:00 बजे मंशापूर्ण महादेव एवं रणजीत हनुमान मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इसके पश्चात सूर्योदय के साथ आरती कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इसके उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें नगर के सैकड़ों रामभक्तों ने भाग लिया। भगवा ध्वज लिए, “जय श्रीराम” के जयकारों के साथ निकली यह यात्रा नगर की सड़कों को धर्म और भक्ति के रंग में रंग गई। शोभायात्रा का विश्राम पुनः मंदिर प्रांगण में हुआ, जहां पंडित योगेश जी शर्मा (नागदा) द्वारा वैदिक एवं सनातन परंपरा के अनुसार विशाल यज्ञ का आयोजन हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति दी। पूर्णाहुति के पश्चात महाआरती और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रभु भक्ति से गूंज उठा पूरा नगर प्रातः 7:30 बजे प्रारंभ हुई शोभायात्रा इंदिरा नगर, न्यू इंदिरा नगर, क्लासिक क्राउन, भगवानपुर चौराहा जैसे प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शंखनाद, ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन की गूंज के बीच भक्तों ने नृत्य किया और “हनुमान जी की जय” के जयघोष करते रहे। स्त्री-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

फूलों की वर्षा और भव्य स्वागत :-

शोभायात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं ने रंगोली सजाई और पुष्पवर्षा कर सभी भक्तों का स्वागत किया। कई स्थानों पर आतिशबाजी की गई, जिससे समूचा क्षेत्र “जय श्रीराम”, “हनुमान जी की जय” के उद्घोष से गूंज उठा।* मंदिर समिति के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा आप सभी धर्मप्रेमी बंधुओं का इस पावन प्रभात फेरी में हार्दिक स्वागत है। आज हम सब हर्ष और श्रद्धा के साथ हनुमान जन्मोत्सव मना रहे हैं। यह दिन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भक्ति, सेवा और शौर्य का प्रतीक है। राम भक्त हनुमान जी ने अपने जीवन से यह सिद्ध कर दिया कि यदि मन में सच्ची भक्ति हो, तो कोई कार्य असंभव नहीं होता। उनकी शक्ति, बुद्धि, विनम्रता और निस्वार्थ सेवा हमें यह सिखाती है कि जीवन में प्रभु श्रीराम के चरणों में अटूट विश्वास रखकर हर संकट को पार किया जा सकता है।

आज की प्रभात फेरी केवल एक शोभा यात्रा नहीं है, यह एक जागरण है – हमारे मन का, हमारे विचारों का और हमारे समाज का। आइए, हम सभी मिलकर संकल्प लें कि-* *हम हनुमान जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारेंगे – भयमुक्त रहेंगे, सत्य के पथ पर चलेंगे और धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।* *इस पावन अवसर पर, हम सब मिलकर रामधुन के मधुर स्वर में हनुमान जी की महिमा का गुणगान करें और इस नगर में भक्ति, शांति और सद्भावना का संचार करें।

 धर्म और संस्कृति का उद्घोश :-

इस आयोजन ने सिद्ध कर दिया कि सनातन धर्म की शक्ति श्रद्धा, सेवा और संगठन में निहित है हनुमान जन्मोत्सव पर नगरवासियों की भागीदारी ने हिंदू संस्कृति की अखंडता और गौरव को पुनः स्थापित किया है! शोभायात्रा में नगर की प्रथम नागरिक स्वाति चोपड़ा समाजसेवी संतोष चोपड़ा अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थिति रहे।

Related Post