पिपलिया मंडी। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पिपलिया मंडी नगर परिषद की ओर से समस्त देशवासियों, प्रदेशवासियों एवं नगरवासियों को शुभकामनाएं दी गई हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा सुनील देवरिया, मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रवीण सेन, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा एवं समस्त पार्षदगण ने एक स्वर में सभी नागरिकों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि संकटमोचन भगवान हनुमान सभी को सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य प्रदान करें। इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा नगर में स्वच्छता व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए एवं विभिन्न धार्मिक आयोजनों में नगर परिषद प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। नगर परिषद ने यह भी अपील की कि सभी नागरिक शांति एवं सौहार्द के साथ पर्व मनाएं और बजरंगबली से देश की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करें।