Latest News

कुकड़ेश्वर क्षेत्र में भव्यता पूर्वक श्री हनुमान जन्मोत्सव मनेगा, महा अभिषेक, सुंदरकांड ओर निकलेगा जगह जगह झुलुस

गोपालदास बैरागी April 11, 2025, 6:40 pm Technology

कुकड़ेश्वर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। ये दिन चैत्र पूर्णिमा का होता है और हिंदू धर्म में इसे बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन लोग हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए मंत्रों का जाप व सुंदर कांड करते हैं। इससे हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है। साथ ही, वह अपने भक्तों को धन-धान्य और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। इसी को लेकर देशभर में श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव भव्यतापूर्व मनाया जाता है। इसी के तहत मनासा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भगवान श्री चमत्कारी हनुमान जी मंदिर पर सुबह 6 बजे महा अभिषेक, प्रातः 8 बजे सुंदरकांड, छप्पन भोग दोपहर 12 बजे व महा आरती 12:15 बजे रहेगी। वंही कुकड़ेश्वर के चौधरी मोहल्ले में विराजित बालाजी मंदिर पर व समीपस्थ गांव कड़ी खुर्द व कड़ी बुजुर्ग में भी सुंदरकांड व झुलुस निकाला जाएगा व महाप्रसादी रखी जायेगी।

Related Post