Latest News

पाठशाला का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरुस्कार वितरण

भगत मागरिया April 11, 2025, 6:39 pm Technology

चीताखेड़ा। श्री मूर्तिपूजक जैन श्री संघ चीताखेड़ा में पूज्य साध्वी श्री शासन ज्योति श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में नवरत्न हेम भव्य पाठशाला का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरुस्कार वितरण गुरुवार को संपन्न हुआ। गुरुवार को महावीर जन्म कल्याणक मनाया गया एवं रात्रि को जैन उपाश्रय में पाठशाला के विद्यार्थियों का वार्षिक गतिविधियों का पुरस्कार वितरण किया गया।

विद्यार्थियों को वर्ष भर की गतिविधियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया एवं साथ ही पाठशाला में पढ़ाने वाले 5 गुरुजी का सम्मान भी किया गया। पाठशाला के ही विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पाठशाला के गुरुजी प्रिंस जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी श्रावक श्राविकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंत में राजेश खिमेसरा द्वारा पाठशाला का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया।

Related Post