Latest News

राष्ट्रीय संत कमलमुनी कमलेश की प्रेरणा से खंडहर भवन में युवाओं ने शुरू की गोशाला, बनाया गायों का उपचार केंद्र

Neemuch headlines April 11, 2025, 6:31 pm Technology

रामपुरा। रामपुरा मे पुराना पुलिस थाना परिसर पूरी तरह से खंडहर होकर नशेड़ियों का अड्डा बन गया था रामपुरा के युवाओं ने इसे जन सहयोग से गौशाला और गौ उपचार केंद्र में बदलने का काम किया आज वहां 50 से 60 गायों का पालन-पोषण हो रहा है साथ ही एक्सीडेंट में घायल या फिर सड़क पर घूमती रोगग्रस्त गायों का भी उपचार हो रहा हैI अभी तक युवा जन सहयोग से 5 लाख खर्च कर चुके हैंI

श्री राम गौशाला एवं उपचार केंद्र का नाम दिया हैI रामपुरा आए दिन सड़क पर निराश्रित गाय घूमती सड़क हादसे में घायल हो जाती है नगर के युवा हरमेश पवार, यश राव जगताप, अनिल परमार, रुद्राक्ष निगम,पवन गोड, हर्ष गौड, कमल माली, विशाल माली ने गायों के रहने और उपचार के लिए एक गौशाला एवं उपचार केंद्र खोलने का विचार किया I पुराने पुलिस थाने में व्यवस्था करने का निर्णय लिया जन सहयोग से खंडहर हो चुके थाना परिसर को श्रमदान से सुधार सड़क पर घूमने वाली गायों को यहां रखकर सेवा शुरू कीI राष्ट्रीय संत कमल मुनि कमलेश जी की प्रेरणा से शुरू किया केंद्र :- हरमेश पंवार बताते है की गौसेवा की शुरुआत राष्ट्रीया संत कमल मुनि कमलेश गुरु देव की प्रेरणा से की I आज गौशाला मे 50 से 60 गाये है हर महीने उपचार कलिये 25 से 30 हज़ार रुपए का ख़र्च आ रहा हैI अभी गायों की देखभाल करने के लिए 2 कर्मचारी रखे हैं चारे पानी की भी व्यवस्था जनसहयोग से की जा रही है।

Related Post