Latest News

हनुमान जयंती के अवसर पर मनभावन बालाजी का सजेगा दरबार, होगी छप्पन भोग की महाप्रसादी

विनय मालपानी April 11, 2025, 6:23 pm Technology

मनासा। नगर की कृषि उपज मंडी स्थित मनभावन बालाजी मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

मनभावन बालजी मन्दिर समिति के रत्नेश हिंगड़ एवं पुजारी जुगल किशोर बैरागी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 12 अप्रैल शनिवार को बालाजी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जावेगा। प्रातः 7:30 बजे से बालाजी महाराज का अभिषेक होगा। प्रातः 8:30 बजे ध्वजा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।

11 बजे से मन्दिर परिसर में ही भव्य सुंदरकांड का पाठ किया जावेगा। दोपहर 2 बजे से महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन किया जाएगा। शाम 4 बजे से बालाजी के दरबार में छप्पन भोग दर्शनार्थ सजाया जावेगा। सायं 7 बजे मनभावन हनुमान जी की महाआरती होगी, ततपश्चात छप्पन भोग महाप्रसादी का वितरण होगा। मनभावन बालाजी मंदिर समिति कृषि उपज मंडी मनासा ने नगर के समस्त हनुमान भक्तों से आग्रह किया कि सनातन की इस गौरवशाली परम्परा के भव्य आयोजन में सपरिवार अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं उक्त सभी भक्तिपूर्वक कार्यक्रमों को अपनी उपस्थिति से भव्यता प्रदान कर धर्म लाभ लेवें।

Related Post