Latest News

गर्मी से राहत: पिपलिया मंडी नगर परिषद ने यात्रियों के लिए टेंट की व्यवस्था की

निखिल सोनी April 11, 2025, 4:08 pm Technology

पिपलिया मंडी। भीषण गर्मी से आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से पिपलिया मंडी नगर परिषद द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा सुनील देवरिया एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्री प्रवीण सेन के निर्देशानुसार गांधी चौराहा एवं पिपलिया चौपाटी पर यात्रियों के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है।

इस व्यवस्था के तहत यात्रियों को धूप से बचाव के लिए छाया उपलब्ध कराई गई है, जिससे गर्मी में सफर करने वाले लोगों को राहत मिल सके। नगर परिषद द्वारा यह कदम जनहित में उठाया गया है, जिससे विशेष रूप से बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे लाभान्वित हो सकें। स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी में ऐसी सुविधाएं अत्यंत आवश्यक हैं और इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। नगर परिषद द्वारा आगे भी ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने का भरोसा दिलाया गया है।

Related Post