मनासा। सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर का 2623 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए जैन सोशल ग्रुप के मनोज गांधी एवं रत्नेश हिंगड ने बताया कि इस अवसर पर सुबह नमो कार मंत्र का सामूहिक जाप किया गया।
दिगम्बर जैन समाज मंदिर से समाज के सभी स्त्री पुरुष धोबी गली, खड़ा शेर गली, अल्हड़ दरवाजा, सदर बाजार, बड़ा मंदिर होते हुए श्वेतांबर जैन मंदिर पहुंचे। भगवान महावीर की जय हो...जियो और जीने दो के गगन भेदी जयकारों के साथ भव्य बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों के साथ सभी पुरुष सफेद नए परिधानों में एवं महिलाओं ने रंग बिरंगी परिधान पहन कर भगवान महावीर की आराधना की।
चांदी की पालकी में भगवान महावीर की स्वर्ण प्रतिमा को लेकर चल रहे सभी जैन समाज के सदस्य भगवान महावीर के आदर्शो का पालन कर शालीन तरीके से भव्य शोभायात्रा में शामिल थे। इस दौरान सूरजमल मानावत, प्रकाश हिंगड, विजय पामेचा दर्शन पामेचा, संजय जैन, राजकुमार गोधा, नितेश गांधी, अंकित जैन, गणेश जैन, शिखरचंद जैन, दिनेश जैन, रत्नेश जैन वकील, अनूप बम, सोहन लाल पामेचा,एवं ज्ञानमल पामेचा प्रमुखता से शोभा यात्रा में शामिल रहे।