Latest News

जैन समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव, नगर में शौभायात्रा निकाल कर दिया जिओ और जीने दो का संदेश

प्रदीप जैन April 10, 2025, 2:09 pm Technology

सिंगोली। नगर में सकल जैन समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।

भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रातः 10 बजे श्री वर्धमान जैन स्थानक भवन से शोभायात्रा की शुरुआत हुई जो दिगम्बर जैन मन्दिर पहुंची जहां से दिगम्बर जैन समाज के श्रावक श्राविकाएं शोभायात्रा में शामिल हुए यहां से शोभायात्रा श्वेताम्बर जैन मंदिर पहुंची जहां से श्वेताम्बर जैन समाज के श्रावक श्राविकाएं भगवान के बेवाण के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए।

सकल जैन समाज की शोभायात्रा चौधरी मोहल्ला, अहिंसा पथ, बापू बाजार, विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, होते हुए पुनः श्वेताम्बर जैन समाज मंदिर परिसर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह भगवान के बेवाण की पूजा अर्चना गहुंली करते हुए की गई। साथ ही समाजजन भगवान के बेवाण के आगे रास्ते भर नृत्य करते हुए चल रहे थे।

भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर महावीर का अमर संदेश जिओ और जीने दो के जय घोष से आकाश गुंजायमान किया गया।आज के इस अवसर पर पूर्व विधायक दुलीचंद जैन श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश नागोरी मंत्री पवन मेहता दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष चांदमल बगड़ा मंत्री निर्मल खटोड़ श्री श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष भंवरलाल कछाला मंत्री संजय नागोरी एडवोकेट वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शौभागमल नागोरी, प्रेम बाई पटवा, सुनीता मेहता, सहित सकल जैन समाज के सैकड़ों श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।

जैन मंदिरो पर भगवान की पूजा आरती की गई :-

आज भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर नगर में स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर एवं दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान की पूजा ओर आरती हुई तथा मंदिरों पर विशेष सजावट भी की गई।

Related Post