भारतीय उन्‍नत नस्‍ल की दुधारू गाय प्रतियोगिता संपन्‍न

Neemuch headlines April 9, 2025, 8:33 pm Technology

नीमच । पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ.के.के.शर्मा ने बताया, कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निर्देशानुसार नीमच जिले में भी 2 अप्रैल 2025 से 8 अप्रैल 2025 के मध्‍य भारतीय उन्‍नत नस्‍ल की दुधारू गायों हेतु पुरूस्‍कार प्रतियोगिता का आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के तहत तीनों विकासखण्‍ड से 46 उन्‍नत गौवंश के आवेदन प्राप्‍त हुए आवेदन के सत्‍यापन उपरांत 21 चयनित गौवंश का दुग्‍ध दोहन सत्‍यापन विभागीय अधिकारियों एवं स्‍थानीय प्रतिनिधि, निवासियों की उपस्थिति में किया गया।

उक्‍त कार्यक्रम उपरांत जिला स्‍तर पर विजेता गौवंश पशुपालको में भगत पिता गोपाल बैरागी टोलखेडी मनासा प्रथम, ईमरान बैग नीमच को द्वितीय एवं श्रीमती अंगुरबाला पति अंकित बेनीवाल केशरपुरा को तृतीय पुरस्‍कार के लिए चयनित किया गया। उपरोक्‍त विजेताओं को मध्‍यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पुरूस्‍कृत किया जावेगा। प्रथम पुरूस्‍कार राशि 51 हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्‍कार 21 हजार रूपये एवं तृतीय पुरूस्‍कार 11 हजार रूपये प्रदान की जावेगी।

Related Post