नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जिला कोषालय नीमच के दृढ़ कक्ष(स्ट्रांग रूम) का वार्षिक लेखा बंदी के परिपेक्ष्य में निरीक्षण किया और उपलब्ध स्टाम्प का स्टॉक एवं स्टांप वितरण की जानकारी ली ।कलेक्टर ने स्टांप वेंडरों को स्टांप इश्यू करने की प्रक्रिया की जानकारी ली ।उन्होंने निर्देश दिए की स्टांप इश्यू करने का सुव्यवस्थित रिकार्ड संधारित किया जाए। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी बी एम सुरावत सहित कोषालय के कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने इस निरीक्षण के दौरान उपलब्ध स्टांप, टिकट एवं नोटरी टिकट की उपलब्धता की भी जानकारी ली और उनका अवलोकन भी किया।