मनासा। रामस्नेही संप्रदाय के श्री चेतनराम जी महाराज की प्रेरणा से सनातन सत्संग मंडल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को मनासा के सभी मंदिरों में बारी बारी से वृहद स्तर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाता हे। इसी क्रम में 29 वे पाठ का आयोजन कमला नेहरू कॉलोनी में श्री महाकाल मंदिर पर भव्य तरीके से संपन्न हुआ। सनातन सत्संग मंडल के श्याम समदानी एडवोकेट एवं विश्व हिंदू परिषद के अर्जुन यजुर्वेदी ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ में समाज के सभी वर्ग एवं सभी समाज के लोग धार्मिक भावनाओं से ओत प्रोत होकर हनुमान चालीसा, हनुमान आरती एवं भजन कीर्तन करते है। वही युवा लोगों में सभी कार्यक्रमों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा हे।
कार्यक्रम के पश्चात भोग लगाकर फलाहारी खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया गया।