Latest News

जल संरक्षण का संदेश अब हर दीवार पर

Neemuch headlines April 9, 2025, 3:50 pm Technology

नीमच । म.प्र.शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं द्वारा ब्लॉक नीमच, मनासा और जावद में गांव-गांव में जल संरक्षण का संदेश नारों के माध्यम से दीवार लेखन कर दिया जा रहा। इसके तहत ग्राम खेतपालिया, परलई, हरवार, कोठडी इस्तमुरार, जीरन, दुधलई में नारे लेखन किए गए।इन गांवों में जल चौपाल आयोजित कर, जल संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा हैं।

Related Post