Latest News

नीमच शहर में खाद्य सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

Neemuch headlines April 9, 2025, 11:42 am Technology

नीमच । आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्यप्रदेश एवं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने मंगलवार को नीमच शह में स्थित स्ट्रीट फूड वेंडर एवं हॉकर को खाद्य सुरक्षा के तहत जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किय गया, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा एवं उनकी टीम ने व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे कि नाखून कटे हुए हो, कपड़े साफ हों,

ग्लव्स, हेड गियर, एप्रेन पहन कर रखने, खाद्य पदार्थ ढक कर रखने, खाद्य पदार्थों को बनाने में उपयोग आने वाले अजीनोमोटो की मात्रा सीमित रखने, तेल का कलर बदलने पर उपयोग नहीं करने, मिर्च मसालों का सीमित मात्रा में उपयोग करने, पानी पूरी के पानी में इमली आमचूर के अलावा अन्य किसी का उपयोग नहीं करने आदि के संबंध में समझाइश दी गई और स्ट्रीट फूड वेंडर/हॉकर बजरंग चाट भंडार लायंस पार्क स्क्वायर नीमच से एक नमूना पानी पूरी का पानी, आगरा चाट भंडार नीमच से दो नमूने जिसमें से एक नमूना पानी पूरी का पानी व एक नमूना वनस्पति एवं जय जगदम्बे चाट सेंटर एवं साउथ इंडियन सेंटर दशहरा मैदान नीमच से दो नमूने जिसमें से एक नमूना मंचुरियन व एक नमूना पनीर का लिया गया। लिए गए नमूनों को प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है, जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिले में स्ट्रीट फूड वेंडर एवं हॉकर के लिए जागरूकता एवं ट्रेनिंग कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा एवं नमूना संग्रहण कार्यवाही भी निरंतर जारी रहेगी।

यह जानका खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने दी।

Related Post