वृद्धाश्रम का निरीक्षण - विधिक जागरूकता शिविर सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines April 8, 2025, 7:28 pm Technology

नीमच । माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्‍यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव निर्देशन में मंगलवार को रेडक्रॉस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम नीमच का निरीक्षण सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्रीमती शोभना मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल खड़े एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अंकिता गुप्ता ने उपस्थित वरिष्ठ जनों को नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं) योजना के बारे में जागरूक करते हुए उनसे संबंधित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया ।

उन्होंने समस्त वृद्ध जनों से उनके दस्तावेजों के संबंध में भी जानकारी ली। उपस्थित वृद्धजनों को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के संबंध में जानकारी देकर इसके अंतर्गत आवेदन देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने वरिष्ठजनों से उनकी भोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली।

Related Post