मन्दसौर। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरानकलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासनभवन सभाकक्ष में 48 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करनेके निर्देश दिए। बालिका लक्ष्मी आयु 11 वर्ष 11 माह पिता स्व. ईश्वरलाल संरक्षकश्री मोहनलाल जी (दादाजी) निवासी आक्यापालरा पोस्ट लसुडिया राठौर तहसील मल्हारगढजिला मंदसौर का जनसुनवाई में बालिका को सहायता दिलाने के लिए दिए गए आवेदन परपरिक्षण कर पात्र होने पर स्पॉन्सरशिप योजना क लाभ प्रदान किया गया।
इस योजना केमाध्यम से अब इनको प्रतिमाह 4 हजार रूपये का लाभ मिलेगा। उक्त राशि का उपयोगबालिका के पढाई, पोषण एवं स्वास्थ्य के लिए किया जायेगा। इसके साथ ही आवेदक कवंरलाल पिता शंकरलाल निवासी चावलीतहसील मल्हारगढ द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया कि प्राथमिक विद्यालय चावली की शासकियजमीन पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टरश्रीमती अदिती गर्ग ने मल्हारगढ तहसीलदार को जांच कर उचित कार्यवाही रकने केनिर्देश दिये। आवेदक गोपाल गिर पिता रूघनाथ गिर निवासी धुंधड़का द्वारा मंदिर कापुजारी नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के संबंध में आवेद प्रस्तुत किया। जिसपर कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने तहसीलदार धुंधड़का को जांच कर उचित कार्यवाही करने केनिर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटाने, पानी की निकासी के संबंध में, कृषि भूमि का पट्टट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्थिक सहायता, स्वत्तों के भुगतान, संबंल योजना, खाते में नाम सुधार, जमीन नामांतरण इत्यादि तरह तरह के आवेदन आए।