कलश यात्रा निकाल कर दिया महिलाओं ने जल संरक्षण का संदेश जन अभियान परिषद के नवाचारी कार्य से पानी बचाने हो रहे लोग जागरूक

Neemuch headlines April 8, 2025, 5:06 pm Technology

मन्दसौर। मध्यप्रदेशशासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन जन का अभियान बनते जा रहाहै। जहा एक और नदी तालाब पोखरण सहित जल की महत्ता को लेव अनेकों श्रमदान औरजागरूकता कार्यक्रम जिले कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में किएजा रहे है। वह कलेक्टर के निर्देश पर जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण अंचलो सहितशहर में भी अनेकों जल संगोष्ठी जल शुद्धिकरण् हेतु श्रमदान जैसे कार्य किए जा रहे है।

उसी श्रंखला में खानपु के गणपतिमंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा कलश यात्रानिकालकर लोगों जागरूक किया । जल की पूजा अर्चना कर जल की महत्ताबताने में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अभिनव प्रयास किए गया।

जल गंगासंवर्धन अभियान के तहत जल यात्रा, कलश यात्रा एवं संगोष्ठी क़र सुहागलेपूजन के साथ महिलाओं ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली। जल गंगा संवर्धन अभियानमें सक्रिय सहभागिता के साथ पानी के महत्व का ज जन तक संदेश देने का कार्य समस्त मातृ शक्तियों ने किया।

Related Post