कनघट्टी में हनुमान जन्मोत्सव पर 6 दिवसीय विशाल धार्मिक मेला, 10 अप्रैल से होगा भव्य शुरुआत।

निखिल सोनी April 8, 2025, 1:04 pm Technology

पिपलिया मंडी। ग्राम पंचायत कनघट्टी में इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 6 दिवसीय विशाल धार्मिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें भक्ति, संगीत और साहित्य से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

ग्राम पंचायत कनघट्टी के सरपंच महेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की शुरुआत

10 अप्रैल को होगी। मेले के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

12 अप्रैल को होगा संगीतमय सुंदरकांड पाठ,

13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी भावपूर्ण भजन संध्या।

14 अप्रैल को होगा रंगारंग राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम।

15 अप्रैल को मेले का समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ किया जाएगा।

सरपंच महेश पाटीदार ने बताया कि मेले में लाइटिंग की संपूर्ण व्यवस्था मेला समिति द्वारा की जाएगी, जिससे मेले का वातावरण और अधिक आकर्षक और भक्तिमय बनेगा। इसके साथ ही मेले में दुकानें लगाने के इच्छुक लोगों के लिए प्लॉट एक दिन पूर्व वितरित किए जाएंगे, ताकि समय पर सारी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे इस धार्मिक उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं।

Related Post