भजन संध्या कार्यक्रम में भजनों की सरिता में आधी रात तक डूबे रहे हजारों श्रद्धालु जन

भगत मागरिया April 7, 2025, 6:34 pm Technology

चीताखेडा। रविवार की रात्रि को आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर भोपालसिंह तोमर केरी भाजपा पिछड़ा मोर्चा महामंत्री और दशरथ सिंह तोमर, वी.पी. सिंह तोमर के सहयोग से मंदसौर की सुप्रसिद्ध जोगणियां म्यूजिकल ग्रुप के भजन गायक कमलेश ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। हजारों की संख्या में सांस्कृतिक रंगमंच के सामने मौजूद श्रोताओं की उपस्थिति में कमलेश ने आधी रात तक अपने सुरीली गीतों की प्रस्तुति दी। राजस्थान के आवरी से आए भजन गायक गणेश ने मैं थाने सिमरु गणपति देवा. गणपति वंदना गीत की प्रस्तुति के साथ भजन संध्या के कार्यक्रम का आगाज किया। छोटीसादड़ी से आए भजन गायक कमलेश ने... सुनरे सांवरा मंडफिया वारा कारी गाड़ी लाणी है. ढोल बाजे रे मंदिर में ढोल बाजे........, चीताखेड़ा मायने जगदंबा रमती आवे हो. ओ भेरु जी बेगो बेगो आजा रे............ मंदिर या में ढोल नगाड़ा बाजे मारा बालाजी. आदि भजन सुनाकर पूरे पंडाल में उल्लास का वातावरण निर्मित कर दिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मंच पर आमंत्रित मुख्य अतिथि दक्षिण मंडल पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा, राजस्थान छोटीसादड़ी के दैनिक भास्कर पत्रकार रोहित शर्मा, दक्षिण मंडल पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, मनोहर लाल रावत द्वारा मंच पर आवरी माता जी की तस्वीर पर द्विप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों का भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजक द्वारा दुपट्टा ओड़ा कर स्वागत किया गया वहीं इसी के साथ मेला समिति द्वारा कार्यक्रम के आयोजक किसान मोर्चा महामंत्री भोपाल सिंह तोमर, दशरथ सिंह तोमर, वी.पी. सिंह तोमर केरी का मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। जोगणियां म्यूजिकल ग्रुप की भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजन के साथ जगत जननी मां आवरी माताजी मंदिर पर आयोजित नौ दिवसीय भव्य मेले में प्रतिदिन अलग-अलग आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम का समापन हो गया। इस अवसर पर नौ दिनों तक आयोजित मेले में निःशुल्क चिकित्सा सेवा, पेयजल सेवा एवं पूरी तरह से तन-मन और धन से समर्पित सेवा करने वाले सभी महानुभावों का मेला समिति द्वारा रंगमंच पर सम्मानित किया गया।

Related Post