मनासा के गायत्री मन्दिर में 300 से अधिक कन्याओं के पद पूजन के साथ महाप्रसादी संपन्न।

विनय मालपानी April 7, 2025, 6:12 pm Technology

मनासा। विगत 09 दिनों से गायत्री मंदिर में नवरात्रि का विशेष यज्ञ, पूजन चल रहे हे एवं सनातनी हिंदू, भाई बहन यज्ञ में बैठ कर यज्ञ देवता को अपनी आहुति प्रदान कर रहे हे। इसी तारतम्य में दिनांक 07 अप्रैल को गायत्री मंदिर में 300 से अधिक कन्याओं का पद पूजन एवं तत्पश्चात भोजन प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। गरिमा मय वातावरण में गायत्री परिवार के 100 से अधिक कर्मठ कार्यकर्ताओं ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कन्या बालिका पूजन का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया। पैर पूजन के पश्चात उनको अनेकों भेंट दी गई और फिर सभी का सामूहिक भोजन प्रसादी कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महेश धनोतिया, विवेक अडावदिया, तथा सक्रिय महिला कार्यकर्ता श्रीमती स्नेहलता मूंदड़ा ने उक्त जानकारी प्रदान की। एवं अधिक से अधिक संख्या में गायत्री परिवार से जुड़ने की आम नागरिकों से अपील की।

Related Post