नीमच ।मंडी व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि एसडीएम संजीव साहू को कृषि उपज मंडी नीमच में 28 मार्च को नीलाम होने वाले भूखंडों में भारी अनियमितताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में मंडी व्यापारियों ने बताया कि कृषि उपज मंडी में 3 भाग में भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया कृषि उपज मंडी द्वारा संपन्न की गई जिसमें प्रथम 2 दिन में भुखण्डों की नीलामी में बड़ी संख्या में व्यापारी द्वारा भाग लिए जाने से मंडी बोर्ड को भारी राजस्व की आय हुई। 28 मार्च को निकाली गई नीलामी विज्ञप्ति में मूंगफली व प्याज के 30 भूखंड, लहसुन के लिए 48 भूखंड व अन्य जिसमें कोई श्रेणी नहीं दर्शाई गई जैसे 13 भूखंड दर्शाए गये है चूंकि प्रतिस्पर्धा का युग है लेकिन मंडी समिति के जिम्मेदारों द्वारा उक्त भूखंडों की नीलामी हेतु भूखंडों की संख्या के बराबर ही आवेदन जारी किए गए मंडी बोर्ड को भारी राजस्व की हानि पहुंचाने का षड्यंत्र रचा गया व्यापारियों ने बताया कि लहसुन का नियमित व्यापार कर रहे हैं व्यापारी को उसे भी अन्य श्रेणी में डालकर कुछ चुनिंदा लहसुन व्यापारियों को ही लाभ पहुंचाने की साजिश रची गई जो सरासर अन्याय है मीडिया में यह मामला प्रमुखता से प्रकाशित हुआ है। खुले लेनदेन के आरोपी मीडिया में प्रकाशित हुए हैं जिसे आमजन में मंडी कमेटी की छवि धूमिल हुई है उक्त मामले में कुछ जागरूक व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को मौखिक रूप से अवगत कराया मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने मंडी बोर्ड के जिम्मेदारों को तलब किया देर रात्रि में मंडी कमेटी द्वारा दिनांक 28 मार्च 25 को नीलामी में गलती स्वीकार करते हुए उक्त की नीलामी में भूखंडों की नीलामी को निरस्त करने के आदेश भी जारी कर दिए गए जो मंडी हित में भी था। क्योंकि मंडी कमेटी बोर्ड द्वारा उच्च नीलामी प्रक्रिया निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं ऐसे में उक्त नीलामी प्रक्रिया की पृथक से निविदा आमंत्रित कर शेष बचे व्यापारियों को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावे की मांग की गई ज्ञापन सौंपते समय मंडी व्यापारी फार्म काबरा मार्केटिंग, सत्यनारायण केदारमल, GB इंटरप्राइजेज, कमल किशोर कांतिलाल सूरजमल लोकेश कुमार, सुनील कुमार रमेश चंद्र काबरा, के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। ज्ञापन की प्रतिलिपि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, कृषि मंत्री, प्रमुख सचिव कृषि विभाग, मंडी बोर्ड डायरेक्टर भोपाल, जिला कलेक्टर नीमच, भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी नीमच को भी अवलोकन के लिए ईमेल द्वारा प्रेषित की गई। क्या कहते हैं जिम्मेदार...? कृषि उपज मंडी भूखंड नीलामी के मामले को पूरी तरह समझने के बाद व्यापारीयों की सभी मांगों को ध्यान में रखकर ही भूखंडों की नीलामी की प्रक्रिया पुनः की जाएगी और उसमें सभी व्यापारियों समस्याओं की मांगों को ध्यान में रखा जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारी को अवगत कराया जाएगा विधिवत नियमानुसार कार्रवाई की जाएयी