Latest News

ग्राम डूंगलावदा में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित

Neemuch headlines August 8, 2025, 4:29 pm Technology

नीमच । नीमच जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर "हर घर तिरंगा , हर घर स्वच्छता , स्वतंत्रता का उत्सव , स्वच्छता के सग " विषय पर 8 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जारहे है। इसके तहत नीमच जनपद के ग्राम डुंगलावदा में शुक्रवार को विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार की उपस्थिति में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभकिया गया। इस अभियान अंतर्गत 8 से 14 अगस्‍त तक ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जारही हैं। कार्यक्रम में विधायक परिहारने ग्रामीणों को स्वच्छ सुजल गांव की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक परिहार और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम में रैली निकालकर तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान, ब्लॉक समन्वयक प्रवीण नाथ स्‍थानीय जनप्रतिनिधिएवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post