Latest News

किसानों के लिए खुश खबर कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है 50% तक की सब्सिडी,जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!

प्रदीप जैन August 8, 2025, 4:23 pm Technology

 सिंगोली। किसानों की आय बढ़ाने व उन्नत तकनीकी खेती के प्रति बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाए चलाई जा रही है इसी के तहद अनुदान पर सुपर सीडर और हैप्पी सीडर के लिए आवेदन दिनांक 05.07.2025 से ऑनलाईन आमंत्रित किए जा रहे है।

उपरोक्त विषय कि जानकारी देते हुए कृषि विस्तार अधिकारी राजा सुरागे ताल व जीवन सोलंकी झांतला ने बताया कि हैप्पी सीडर में आगे की तरफ विशेष प्रकार की ब्लैड की श्रंखला लगी हुई होती है जो खेत में उगे हुए खरपतवार और बचे हुए फसल अवशेषों को बारीक काटते हुए बिना जुताई के सीधे बुवाई करने का कार्य करता है। सुपर सीडर हल्की जुताई करने के साथ बुवाई का कार्य एक ही बार में करता है। हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के उपयोग से रबी की फसल की बुवाई 15 से 20 दिन जल्दी की जा सकती और बिना जुताई और हल्की जुताई के साथ बुवाई करने से खेत की मिट्टी में उपलब्ध नमी का उपयोग फसल के अंकुरण में हो जाता है, जिससे फसल को एक सिंचाई की कम आवश्यकता रहती और दो बार का कार्य एक ही बार में हो जाने से लागत में भी कमी आती है। हैप्पी सीडर की अनुमानित कीमत 1.5 से 2 लाख रूपये है जिस पर शासन द्वारा यंत्र की कीमत का 50% या अधिकतम 81400 से 86400 रूपये तक का अनुदान और सुपर सीडर की अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये है जिस पर शासन द्वारा 50% या अधिकतम 1.2 लाख रूपये तक अनुदान देय है। जो किसान इस योजना का लाभ हेतु आवेदन करना चाहते है

वह आवेदन हेतु पात्रता/आवश्यक दस्तावेज :-

1. आधार कार्ड।

2. जमीन की खतौनी/B-1

 

3. ट्रेक्टर (45HP से अधिक) आवेदक के स्वयं के नाम का पंजीयन प्रमाण पत्र (R.C.) 4. SC/ST वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र।

5. कृषक के बैंक खाते की छाया प्रति । 

6. सहायक कृषि यंत्री मंदसौर के नाम से 4500 रु. का बैंक डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जो आवेदक के स्वयं के खाते से बना हो जमा कराना होगा!

किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने व अधिक जानकारी के लिए कार्यालीन समय पर कृषि विस्तार अधिकारी से राजा सुरागे केंद्र ताल मो. न. 9179295895 जीवन सोलंकी केंद्र झांतला मो. न. 6263357760 से संपर्क कर सकते हैं।

Related Post