Latest News

संकट की घड़ी में सरकार आपदा पीडितों के साथ खड़ी है-मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव

Neemuch headlines August 8, 2025, 2:54 pm Technology

नीमच । मुख्‍यमंत्री ने किया आपदा प्रभावितों से वर्चुअली संवाद प्रदेश में आपदा एवं संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार, सभी आपदा पीडितों के साथ खड़ी है। आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता करना हमारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता हैं। आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता करना हमारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता है।

यह बात मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री निवास से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से प्रदेश के विभिन्‍न जिलो के आपदा पीडितों, प्रभावितों से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने प्रदेश के 28 हजार 400 अतिवृष्‍टी, बाढ़ पीडितों (फसल क्षति की राशि छोड़कर) को 30 करोड़ रूपये से अधिक की राहत राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से प्रभावितों के खाते में अंतरित की। इस मौके पर राजस्‍व मंत्री करणसिह वर्मा, प्रमुख सचिव राजस्‍व विवेक पोरवाल व अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने विभिन्‍न जिलो में वीडियों कांफ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित प्रभावितजनों से चर्चा करते हुए कहा, कि सरकार द्वारा पूर्व में 28 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रभावितों को प्रदान की है और आज 30 करोड़ की राशि इस तरह कुल 58 करोड़ की आर्थिक सहायता अतिवृष्टि बाढ़ आपदा पीडितों को प्रदान की गई है।

उन्‍होने कहा, कि अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का प्रशासन द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। फसल क्षति पर आर्थिक सहायता का भुगतान भी शीघ्र ही किया जावेगा। इस मौके पर नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह एवं एसडीएम संजीव साहू सहित जिले के आपदा पीडित हितग्राही भी उपस्थित थे।

Related Post