कल 33/11 विद्युत लाइन का संधारण कार्य किया जाएगा, 11 से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

भगत मागरिया March 22, 2025, 4:05 pm Technology

चीताखेड़ा। कार्यालय सहायक यंत्री मध्यप्रदेश क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड चीताखेड़ा के क्रमांक 718 के आदेशानुसार 33/11 के व्ही लाइन का संधारण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण कल 23 मार्च 2025 रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

उपरोक्त जानकारी सहायक यंत्री मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड चीताखेड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि नीमच से रामनगर विद्युत ग्रिड तक आ रही 33 के.व्ही.विद्युत लाइन का मेंटेनेंस व नवीन कार्य संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। जिसके कारण 33 / 11 के. व्ही.कल दिनांक 23 मार्च 2025 को रामनगर सब स्टेशन, बामोरा सब स्टेशन एवं घासुण्डी जागीर सर्विस स्टेशन से जुड़े सभी 11 के. व्ही. फिडर पर विद्युत सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 तक 33 के. व्ही. झंझारवाड़ा 1 व 2 का मेंटेनेंस व नवीन कार्य होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा ।

जिससे कि ग्राम आसपूरा, कराडिया महाराज ,बामोरा, चौकड़ी, ग्वाल तालाब, चीताखेड़ा, माताजी का खेड़ा, अमावली जागीर, घसुंडी जागीर, चैनपुरा, राबड़िया, हरनावदा आदि गांवों व उनके आसपास के सभी ग्रामों में उक्त समय के लिए विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

Related Post