रामपुरा। नीमच जिले के रामपुरा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
रामपुरा पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी मधुसूदन उर्फ लखन पिता लक्ष्मी नारायण प्रजापत (उम्र 31 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। रामपुरा थाना प्रभारी आरसी डांगी ने बताया कि नाबालिग पीड़िता के मामा की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)M, 65 (1,115, 2), 351 (2) भारतीय न्याय संहिता और 5 1/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि आरोपी मधुसूदन उसे रामपुरा के एक खंडहर में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।