सिंगोली। शुक्रवार शाम को ट्रैक्टर का टायर फटने से चपेट में आने के बाद बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई है, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना सिंगोली तिलस्वां मार्ग पर फूंसरिया गांव के पास हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दरअसल, तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर शाम तिलस्वां महादेव दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सिंगोली तिलस्वां मार्ग पर स्थित फूंसरिया गांव के पास पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फटने से ट्रैक्टर असंतुलित हो हो गया।
जिससे तीनों बाइक सवार छात्र इसकी चपेट में आ गए। तीनों 10वीं कक्षा में पढ़ते थे। तीनों छात्रों ने शुक्रवार को अंतिम पेपर भी था। परीक्षा देने के बाद वे तिलस्वां महादेव के दर्शन के लिए निकले थे। हादसे में कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ के बेटे सांवरा धाकड़ निवासी सिंगोली थानाक्षेत्र लाडपुरा गांव और विशाल कंवर थाना सिंगोली खेड़ी निवासी की मौत हो गई।
तीसरे छात्र अभय कुमार निवासी कदवासा को गंभीर चोटें आईं। घायल का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।