नीमच जिला अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न, मनीष जोशी अध्यक्ष, देवेंद्र केथवास सचिव निर्वाचित

श्रीपाल बघेरवाल March 20, 2025, 6:48 pm Technology

नीमच। नीमच में आज जिला अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न हुए जिसमें एडवोकेट मनीष जोशी पुनः नीमच जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चुने गए।

वहीं सचिव पद में कांटे की टक्कर रही जिसमें देवेंद्र केथवास विजय रहे।

नीमच अभिभाषक संघ के चुनाव नतीजे इस प्रकार आए - अध्यक्ष पद पर एडवोकेट मनीष जोशी 103 वोटों से विजयी हुए है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर शांतिलाल जैन ने 155 वोटों से जीत दर्ज की, सचिव पद के लिए देवेंद्र केथवास ने 12 वोटों से जीत दर्ज की है तो वहीं कोषाध्यक्ष विश्वास चंदेल ने 69 वोटों से जीत दर्ज की। सह सचिव मनोज कुमार प्रजापति निर्विरोध चुने गए।

Related Post