संत रविदास जयंती समिति की बैठक संपन्न।

Neemuch headlines March 18, 2025, 8:46 pm Technology

नीमच। संत रविदास जी जन्मोत्सव समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। मेघवाल समाज सेवा समिति भादवामाता के तत्वाधान में आयोजित संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 648 वीं जयंती का आय एवं व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।

जिसमें आय 4,41,568 रुपए अक्षरी रुपए चार लाख इकतालिस हजार पांच सौअड़सट रुपए की हुई व्यय 3, 69,520 रुपए अक्षरी रुपए तीन लाख उनसतर हजार पांचों बीस रुपए शेष 72048 रुपए अक्षरी बहतर हजार अड़तालीस रुपए की शुद्ध बचत हुई बचत राशि को मेघवाल समाज सेवा समिति भादवा माता जिला नीमच को सौंप दी गई इसमे 13 रसीद बुक जमा होना बाकी है वह जमा होने पर शेष हिसाब जन्मोउत्सव समिति द्वारा दिया जायेगा। बैठक में उपस्थित मेघवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राम प्रसाद राठौड़ अरनिया देव सचिव रमेश बामनिया मनासा कोषाध्यक्ष डॉ बद्रीलाल मेघवाल आमली खेड़ा, रविदास जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष डॉ गोविंद राम वर्मा, उमाहेडा सचिव भंवरलाल सूर्यवंशी कड़ी आंत्री, कोषाध्यक्ष राधेश्याम मेघवाल खिमपुरा, महासचिव जगदीश बारूपाल अचलपुरा, सिंगोली तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण कांकरिया तलाई, देवीलाल सुर्यवंशी सच्चू तह. सीतामऊ, इन्दरमल मेघवाल, देवीलाल मेघवाल जालीनेर, मदनराज मेघवाल खेड़ली भागीरथ पेंटर मनासा, भागीरथ चौरडिया बरडिया एवं अन्य समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदास जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद राम वर्मा ने की, कार्यक्रम संचालन डॉक्टर बद्री लाल मेघवाल मेघवाल समाज सेवा समिति कोषाध्यक्ष ने किया तथा आभार मेघवाल समाज सेवा समिति भादवामाता अध्यक्ष रामप्रसाद राठौर अरनिया देव ने माना।

Related Post