SP व कलेक्टर सहित कुकड़ेश्वर पुलिस ने मनाई जमकर होली, DJ की धुन पर थिरके पुलिसकर्मी।

गोपालदास बैरागी March 15, 2025, 5:28 pm Technology

कुकड़ेश्वर। देशभर में रंगों के त्यौहार को 13 व 14 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण व सदभावना पूर्ण तरीके से आमजन मना सके इस हेतु पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा। नीमच जिले में पुलिस प्रशासन ने आज 15 मार्च को जमकर होली खेली, नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल सहित आला पुलिस अधिकारी होली सेलिब्रिशन करते नजर आए, इस दौरान पुलिस टोली कलेक्टर निवास पहुँची जहा कलेक्टर को रंग लगाकर होली की बधाई दी। इसी के तहत पुलिस थाना कुकड़ेश्वर के थाना परिसर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा भी एक दूसरे को रंग लगाकर व डीजे की धुन पर थिरकते हुए जमकर होली खेली गई व एक दूसरे को रंगों के इस होली त्यौहार पर बधाई व शुभकामनाये दी गयी। वंही थाना प्रभारी सौरभ शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के सभी जनमानस को होली व धुलेंडी पर्व की शुभकामनाये प्रेषित की।

Related Post