Latest News

नगर में निवासरत वाल्मीकि समाज एवं नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के संबंध मे मांग पत्र

गोपालदास बैरागी March 13, 2025, 8:44 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर में वर्षो से निवासरत वाल्मीकि समाज एवं सफाई कर्मचारियों की कई मूलभूत विभिन्न समस्याएं है। जिसके निराकरण करने हेतु समय समय पर कई सामाजिक एवं ट्रेड यूनियनों के द्वारा शासन एवं कुकडेश्वर नगर परिषद व प्रशासन को लिखित रूप से अवगत करवाया गया था, लेकिन समाज एवं कर्मचारीयो की मांगों का निराकरण नहीं किया गया है। जिसको लेकर वाल्मिकी समाज एवं कुकड़ेश्वर नगर के सफाई कर्मचारियों द्वारा मांग कि गई है कि कुकड़ेश्वर नगर में निवासरत वाल्मीकि समाज के परिवार के लिए नगर में मांगलिक भवन नही है, जिससे सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने में काफी परेशानी होती है।

इसलिए वाल्मीकि समाज को नगर में मांगलिक भवन निर्माण करने हेतु भूमि आवंटित की जाए। वंही शासन की मंशानुसार नगर परिषद में कार्यरत स्थाई सफाई कर्मचारियों को आवासीय भूखंड आवंटित किए जाए, जिससे वह अपना घर बनाकर, उस घर में निवास कर, अपने परिवार के साथ अच्छा जीवन यापन कर सके। साथ ही देश में कोरोना महामारी के दौरान जिन सफाई सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर कर, नगर की जनता को कोरोना जैसी बीमारी से बचाये रखा, उन सफाई कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर स्थाई किया जाए। वंही वर्तमान में स्वच्छता अभियान में कार्य करवाने हेतु अंश कालीन सफाई कर्मचारी रखे गए है, उन सभी सफाई कर्मचारियों को 89 दिवस की परिषद की स्वीकृति पर रखा जाए और कलेक्टर दर से वेतन भुगतान किया जाए। साथ ही नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को बरसात एवं सर्दी में मौसम के अनुसार बरसाती, स्वेटर, कबल आदि संसाधन उपलब्ध करवाए जाए। वंही सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य में आने वाले सफाई कर्मचारियों को, हाथ ठेला, झाड़ू, फावड़ा, पंचा, सेवल, कचरा फेकने हेतु टोकरी, सार्वजनिक शौचालय साफ करने हेतु फिनाईल, एसिट आदि दिए जाए, जिससे शौचालय साफ करने में सुविधा हो सके।

साथ ही शासन के आदेशानुसार सेवा निवृत सफाई कर्मचारी के स्थान पर परिवार के सदस्य को अस्थाई नियुक्ति प्रदान की जाए। तथा नगर परिषद में कार्यरत मृत सफाई कर्मचारी के स्थान पर शासन के आदेशानुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए। तथा दिनांक 23 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग केंद्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त - श्रीमति अंजना पंवार के द्वारा समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षित सफाई कर्मचारी को कार्यालय में योग्यता अनुसार सम्मान जनक कार्य दिया जाए। उपरोक्त मांगो को लेकर मांग पत्र में नीमच जिलाध्यक्ष कृष्णा उर्फ किशन घारू, गोपाल गोडाल (नगर अध्यक्ष), ललित घारू, श्यामलाल भैरवा, सुभाष गोडाल, रवि भैरवा, राजेश बारवासिया, जयराम कोदली, रुस्तम गोडाल, पिंटू कोदली, अर्जुन घारू, जितेन्द्र कोदली व महिलाओं ने नगर परिषद कुकड़ेश्वर में उपस्थित होकर, कुकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा व नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार के नाम लिखित में ज्ञापन सौंपकर, वाल्मीकि समाज कुकड़ेश्वर द्वारा मांग की व निवेदन किया है कि कुकडेश्वर नगर में निवासरत वाल्मीकि समाज एवं सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगो का समाधान करके उचित न्याय प्रदान करे।

Related Post