सिंगोली। समिपस्थ नगर रतनगढ़ निवासी डॉ जावेद हुसैन कुरैशी ने अंग्रेजी विषय में अपना शोध कार्य पूर्ण किया इनके शोध कार्य का टॉपिक चेतन भगत के उपन्यांसो में सामाजिक आर्थिक चेतना का विवेचन रहा है, कहते हैं जहां चाह है वहा राह है पारिवारिक आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण जावेद हुसैन ने किशोरावस्था में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई अखबार बांटकर पुरी की एवम उस समय अखबार में पीएचडी धारक की खबर पढ़कर जो स्वप्न देखा था वह आज पूरा हुआ,
इस उपलब्धि के श्रेय का हकदार वे अपने माता पिता एवम गुरुजनों को मानते है। वर्तमान समय में जावेद हुसैन वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में कार्यरत हैं। जावेद हुसैन के पीएचडी होने पर स्नेहीजनों ओर इष्टमित्रों ने बधाई शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।