Latest News

अडानी विल्मर प्लांट नीमच से 2150 कार्टुन बाक्स फार्चुन तेल ट्रेलर में भरकर चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के 07 सदस्य गिरफ्तार

Neemuch headlines March 13, 2025, 8:37 pm Technology

घटना में प्रयुक्त एक टाटा मैजिक, मारूती स्वीफट कार एवं 02 ट्रेलर सहित लगभग 760 लीटर फार्चुन तेल नगदी 5 लाख 31 हजार 627 रुपयें सहित अन्य सामग्री जप्त

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल एवं प्रभारी सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/09/2024 को अडानी विलमार लिमिटेड भाटखेङा नीमच से ट्रक में 2150 कार्टुन बाक्स में भरे तेल के पाउच की चोरी का पर्दाफाश कर अन्तर्राज्यीय गैंग के 07 सदस्यों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक टाटा मैजिक, मारूती स्वीफट कार एवं 02 ट्रेलर सहित लगभग 760 लीटर फार्चुन तेल नगदी 5 लाख 31 हजार 627 रुपयें सहित अन्य सामग्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। जानकारी अनुसार थाना नीमच सिटी पर दिनांक 03.10.24 को फरीयादी महावीर यादव पिता श्री रामपालजी यादव जाति अहीर उम्र 45 साल निवासी ग्राम हनुमंतिया व्यास तहसील जीरन जिला नीमच मप्र ने रिपोर्ट किया कि महावीर रोड़ लाईन्स के नाम से भाटखेडा जिला नीमच मप्र पर ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है और प्रार्थी अपने परिचित फर्म सुरत गुड्स प्रो.लि. कर्मवीर के मार्फत अडानी विलमार लिमिटेड से तेल भेजा जाता था और कर्मवीर द्वारा मुझसे एक ट्रेलर की मांग की थी जिसके पश्चात मेरे द्वारा ब्लैकबक एप्प के माध्यम से ट्रेलर लोड डाला था। जिसके पश्चात 8440804185 के माध्यम से मुझे फोन आया जिसके द्वारा कहाँ गया कि मुझे अपना वाहन क्रमांक RJ01 -GB- 9764 को भरवाना है जिसके पश्चात मेरे द्वारा उक्त व्यक्ति से आर.सी., बीमा व आधार कार्ड मांगे तो उक्त व्यक्ति ने मुझे अपना आधार कार्ड नम्बर 3886 5154 6254 व आर.सी. व बीमा भेजा जिसके पश्चात मेरे द्वारा उक्त समस्त दस्तावेज भी अडानी विलमार के सुरत गुड्स प्रो.लि. एलआर नं. 7939 इनवाईस नं. 192324038524 दिनांक 29/09/2024 को 2150 कार्टुन बाक्स में भरे तेल के पाउच अडानी विलमार लिमिटेड भाटखेङा नीमच से लोड करवाकर मुजफफरपुर के लिए रवाना किया था, जो चालक ट्रेलर मय माल के लेकर कही चला गया है। उक्त रिपोर्ट पर से मामला धारा 316(2),316(3) बीएनएस का पाया जाने से वाहन ट्रेलर क्रं. RJ01-GB-9764 के चालक के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अकिंत जायसवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल व प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में टीम गठीत कर माल मुल्जिम की तलाश में लगाई गई। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं ट्रक के जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनिकी साक्ष्य तथा मुखबीर तंत्र के आधार पर उक्त ट्रक के जयपुर जाने की जानकारी सामने आने पर पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर गैंग के सदस्यों का पता लगाया जाकर गैंग के 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जप्त सामग्री :- 1. 35 कार्टन फार्चुन तेल 560 पाउच 2. खाली खोखे 53 नग 3. एक मोबाइल फोन 4. हरे रंग का ड्रम 200 लीटर खुला 5. एक टाटा मैजिक क्र आरजे 14 जेएच 2910 6. 5 लाख 31 हजार 627 रुपये 7. तेल कैन 8. सीपीयु ,मानिटर ,की बोर्ड , माउस ,प्रिंटर 9. मारूती स्वीफट कार 10. ट्रेलर क्र आर जे 27 जी सी 5248 मय दस्तावेजो के 11. ट्रेलर क्र आरजे 27 जीडी 2416 गिरफ्तार आरोपी :- 1. शंकरलाल पिता लक्ष्मण स्वामी उम्र 47 साल नि. 83 बसंत बिहार पाच्यावाडा सिरसी रोड जयपुर (21.10.24) 2. लक्ष्मीनारायण पिता सीताराम स्वामी उम्र 40 साल नि मुख्य उदयपुरीया जयपुर (25.10.24) 3. भवानी सिह पिता बजरंगसिह शेखावत उम्र 41 साल नि शक्तीनगर झोटवाडा जयपुर (16.11.24) 4. हरीश पिता भेरुलाल टांक उम्र 40 साल नि भगवानपुरा निम्बाहेडा (08.03.25) 5. सुरेश पिता नारायण शर्मा उम्र 37 साल नि ब्रहमपुरी मांडलगढ राजस्थान , (11.03.25) 6. भेरुलाल पिता हीरालाल वैष्णव उम्र 40 साल नि हाजीया खेडी (11.03.25) 7. गजेन्द्र पिता इदंरचदं शर्मा उम्र 31 साल नि मुखर्जी चौक मंगलवाड (11.03.25) उक्त कार्यवही में निरीक्षक विकास पटेल, उनि के एल सोंलकी, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), प्रआर लोकेश आर्य ,प्रआर जितेन्द्र जगावत, प्रआर प्रदीप शर्मा, आर लक्की शुक्ला, आर महेन्द्र, आर दशरथ थावरीया ,आर लखनसिह (सायबर सेल),आर कुलदीपसिह (सायबर सेल), आर राकेश मीणा, आर सुनिल शर्मा, आर गोविदराम, आर मनोज प्रजापत का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post