मंदसौर। जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झावल में झाड़ियों में मिला अज्ञात नवजात, पुलिस जांच में जुटी

निखिल सोनी March 13, 2025, 2:55 pm Technology

मंदसौर। जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झावल में झाड़ियों में एक अज्ञात नवजात शिशु मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 100 और पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डायल 100 में तैनात सैनिक देवीसिंह और पायलट मनीष धाकड़ के साथ ग्राम कोटवार सलीम खान, सरपंच लाला गुर्जर और आशा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और नवजात को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि नवजात को वहां किसने और क्यों छोड़ा। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर संभव एंगल से जांच की जा रही है, ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके। यह घटना समाज में संवेदनशील मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करती है, जहां नवजातों को इस तरह लावारिस छोड़े जाने के पीछे के कारणों को समझना और उनके समाधान निकालना बेहद जरूरी है।

पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Related Post