नीमच। आगामी 15 मार्च को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति को त्रिशूल की दीक्षा दी जाएगी ।
जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय व जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की परंपरा अनुसार आगामी 15 मार्च 2025 शनिवार को सुबह 11:00 बजे स्थानीय गोधाम बालाजी मंदिर परिसर, विश्व हिंदू परिषद कार्यालय, केंद्रीय विद्यालय के समीप नीमच में त्रिशूल दीक्षा का आयोजन रखा गया है । जिसमें कोई भी 18 वर्ष से अधिक उम्र का हिंदू युवक, दुर्गा वाहिनी की बहन मातृ शक्ति त्रिशूल दीक्षा ले सकते हैं ले सकती हैं । मालवीय ने कहा कि धर्म की जय और अधर्म का नाश करना होगा । भगवान कृष्ण विश्व हिंदू परिषद के आदर्श हैं, भारत माता के विरुद्ध काम करना अधर्म है, इस देश में गो हत्या करना अधर्म है, लव जिहाद करना अधर्म है, धर्मांतरण करना अधर्म है, मंदिरों का विडंबना करना अधर्म है, संतों का अपमान करना अधर्म है। ऐसे अधर्म के खिलाफ यदि कोई खड़ा होता है तो वह विहिप बजरंग दल है। इस बजरंग दल को शक्तिशाली करना है, ताकतवर बनाना है ताकि सभी अधर्म पर विजय प्राप्त करके धर्म की जय की जा सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दी जाती है, त्रिशूल दीक्षा देने के पीछे जो मकसद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा करना है। शास्त्र के ज्ञान के साथ-साथ शस्त्र का ज्ञान होना भी जरूरी है। बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा सुरक्षा संस्कार से ओतप्रोत है, इसलिए उन्हें यह त्रिशूल की दीक्षा दी जाती है,
हिंदू युवा धर्म देश की रक्षा हितार्थ आगे आकर त्रिशूल दीक्षा ग्रहण कर सकते हैं।