नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में चेट्रीचंड्र महोत्सव -2025 के उपलक्ष्य में लालसांई क्रिकेट कमेटी द्वारा सिंधी समाज के चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का गत रविवार को बेहतरीन फ़ाइनल मैच के साथ ऑक्शन सीजन- 2 का सफ़ल समापन हुआ।
चेट्रीचंड्र महोत्सव -2025 अंतर्गत विगत दिनांक 06 मार्च को स्थानीय दशहरा मैदान में पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों के आतिथ्य में चार दिवसीय सिंधी प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। उक्त टूर्नामेंट का रविवार, 09 मार्च को दोनों रोचक सेमीफाइनल मैचों के पश्चात "हुडको क्रिकेट क्लब vs सिंधी यूथ" के मध्य रोमांचक फाइनल मैच हुआ, जिसमें *सिंधी यूथ* टीम विजेता रही। ज्ञातव्य है कि पिछले टूर्नामेंट में भी सिंधी यूथ ही विजेता रही थी और लगतार 2 टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बनी। क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार, पूज्य सिंधी पंचायत एवं भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' के पदाधिकारियों के आतिथ्य में सिंधी प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ। आमंत्रित अतिथियों द्वारा टूर्नामेंट में फाइनल मैच में विजेता रही टीम को शील्ड व इक्कीस हजार एवं उप विजेता टीम को शील्ड व बारह हजार पांच सौ रुपए की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में आयोजन कमेटी द्वारा विभिन्न नई चीजों को जोड़ा गया, जिससे काफ़ी दर्शक और खेल प्रेमी जुड़े। कमिटी द्वारा अगला टूर्नामेंट असूचंड्र पर किया जाएगा (लगभग 6 माह बाद) और भी बेहतरीन आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में कमेंट्री नितिन उदासी एवं गजेंद्र चावला द्वारा की गई। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विधायक श्री परिहार, पूज्य सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष 'मुखी' मनोहर अर्जनानी, नवनिर्वाचित 'मुखी' ईश्वर आहूजा, उपाध्यक्ष राजकुमार मंगवानी, कोषाध्यक्ष पुरन रामचंदानी, सचिव संतोष कोटवानी, भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' समिति के अध्यक्ष गुरमुखदास दादवानी, सचिव मनोहर मोटवानी, श्री झूलेलाल बहराणा समिति अध्यक्ष दिलीप लालवानी, श्री सुखमणि मंडल सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम लखवानी, जीतू तलरेजा, चंद्रप्रकाश तलरेजा, नौतनदास दादवानी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, युवा एवं वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे।