नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय सिंधी समाज के सभी संगठन एवं सिंधी समाज, 'उत्सव समिति' द्वारा आयोजित "होली मिलन समारोह एवं गुलाल लगायणी कार्यक्रम" आगामी 14 मार्च, शुक्रवार को प्रातः 9.30 से 11 बजे तक स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' स्थित श्री गोविन्दराम आलमचंद हाल में हर्षौल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र फतनानी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि नवरंगी पर्व होली पर धुलेंडी के दिन 'गुलाल लगायणी कार्यक्रम' अंतर्गत सामूहिक रूप से शोक निवारण रस्म आयोजित की जाएगी। सिंधी समाज में गत वर्ष जिन परिवारों में गमी हुई हैं, उन शोकाकुल परिवारों के परिजनों को सामूहिक गुलाल लगाकर शोक निवारण किया जाएगा।
तत् पश्चात होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित होगा।