Latest News

चीताखेड़ा बिजली विभाग में कार्यरत हेल्पर कर्मचारी के साथ फिर घटी एक ओर घटना।

Neemuch headlines March 12, 2025, 5:06 pm Technology

चीताखेड़ा। रामनगर विद्युत ग्रीड से चैनपुरा 11 हजार के व्ही लाइन फाल्ड पड़ी हुई थी, जिसको सुधारने के लिए विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड चौताखेड़ा कार्यालय में हेल्पर के रूप में कार्य कर रहे राकेश गौड़ बुधवार को प्रातः 9 बजे के दरमियान गमेरपुरा रोड़ के साथ स्थित विद्युत खंबे पर सुधार कार्य कर रहा था कि अचानक रिटर्न सप्लाई आ जाने से 20 फीट ऊंचाई से मुंह के बल जमीन पर आ गीरा। जिससे सिर में और अन्य अंगों में गंभीर अंदरुनी चोट लगी तथा हाथ की हड्डी टूट गई। गंभीर रूप से घायल हेल्पर राकेश गौड़ को तुरंत उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उदयपुर रैफर कर दिया है।

Related Post