Latest News

मंदसौर पुलिस ने चोरी करने वाली अंतरर्राज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश। 04 राज्यों में चोरी करने वाली गैंग के 04 आरोपियों सहित 20 लाख की मश्रुका जप्त ।

निखिल सोनी March 12, 2025, 4:27 pm Technology

मंदसौर। पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनामसिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नईआबादी वरुण तिवारी व उनकी टीम द्वारा चोरो की गैंग को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी अनुसार दिनांक 11.03.2025 को थाना नई आबादी पर उनि महेन्द्रसिंह यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए सीतामउ फाटक ब्रीज के नीचे चोरी करने वाली गैंग के 04 व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकडा, आरोपीयो के कब्जे से एक ईको कार, एक मोटरसाईकल एवं अन्य चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार जप्त किए गए, आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा थाना नईआबादी मंदसौर पर अपराध क्रमांक 47/25 धारा 313 बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।

आरोपीगणो द्वारा निम्नलिखित स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किया है :-

01. ग्राम निपानिया मेघराज

02. ग्राम मैनपुरिया

03. पद्मिनि विहार कॉलोनी दलौदा

04. जय मानक कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर

05.श्रीजी कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर

06. नवकार गोल्ड कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर

07. गांधीनगर मंदसौर

08. डीगांव थाना अफजलपुर

09. नारायणगढ थाना क्षैत्र

10. गुना,

11. शिवपुरी

12. पिछोर

13.धुलिया महाराष्ट्र

14. मालेगांव महाराष्ट्र

15. डीसा (गुजरात)

16. पावमपुर (गुजरात)

17.कोटा (राजस्थान)

18. छोटी सादडी राजस्थान

19. जावरा जिला रतलाम

20. कित्तुखेडी (नारायणगढ)

गिरफ्तार आरोपी :–

1.सोनु पिता जगदीश मालवीय जाति बाछडा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी

2.रमेश पिता पन्नालाल जाति कंजर उम्र 42 वर्ष निवासी सारंग का खेडा थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा राजस्थान हामु ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी जिला नीमच

3.विशाल पिता बाबुराम हिरावत जाति बाछडा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी

4.रवि पिता रमेश जाति कंजर उम्र 19 वर्ष निवासी सारंग का खेडा थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा राजस्थान हामु ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी जिला नीमच

जप्तशुदा मश्रुका :-

01. एक ईको कार क्र आज जे 06 सीएफ 1367,

02. एक टीव्हीएस स्पोट्स बिना नंबर मोटर सायकल इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर घीसे हुवे ।

03. सोने चांदी के आभुषण, कुल किमती 20 लाख रुपये।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी थाना प्रभारी वाय डी नगर निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया, उनि कपिल सोराष्ट्रीय थाना वायडीनगर उनि महेन्द्रसिंह यादव थाना नईआबादी प्रआर रमीज राजा, प्रआर दशरथ मालवीय, प्रआर गगन राठोर थाना नईआबादी प्रआर कोशलप्रतापसिंह (वायडीनगर), आर भानुप्रतापसिं‍ह, आर राहुल यादव (थाना नई आबादी), आर दीपक मीणा, आर भुपेन्द्र (वायडीनगर) तथा सायबर सैल प्रआर आशीष बैरागी एवं आर मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post