Latest News

आदिनाथ दिगंबर जिनालय सिंगोली में अष्टानिका पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है

प्रदीप जैन। March 12, 2025, 4:12 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जिनालय सिंगोली में अष्टानिका पर्व के उपलक्ष में झालरापाटन से पंडित श्री विक्रांत जी पाटनी सिंगोली पधारे हुए हैं उपरोक्त जानकारी देते हुए नवीन जैन ने बताया कि आपके सानिध्य में स्वाध्याय भवन में तीनों समय का स्वाध्याय निरंतर चल रहा है जिसमें बड़ी संख्या में साधर्मी बंधु पहुंचकर तीनों समय स्वाध्याय का लाभ लेकर धर्म अराधना के साथ ही जीनवाणी श्रवण करने का लाभ प्राप्त कर रहे है।

Related Post