नीमच। जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्र के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़ और उनकी टीम ने आगामी त्योहारों एवं यातायात नियमो के अंतर्गत सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की चेकिंग कर चालानी कार्यवाही की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने मध्य प्रदेश शासन के चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से लगे हुए हूटर ब्लैक फ़िल्म पर कार्रवाई करते हुए यात्री बसों की चेकिंग की साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई करते हुए समझाइश दी। इस दौरान व्यवसायिक वाहनों से वित्तीय वर्ष के करो के भुगतान के साथ 2 दिन में 35500 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।
इस दौरान परिवार अधिकारी नंदलाल गामड़, सहायक सुमित चौहान, रवि पलाहिया, राजेश बामनिया सेनिक नारायण सिंह अजय प्रजापति मौजूद रहे। श्री गामड़ ने बताया की इस प्रकार की चलानी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।