नीमच । राठौर परिसर मैदान में शहरवासियों के लिए राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का आगाज सोमवार शाम 7.30 बजे किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम संजीव साहू, मंडी सचिव उमेश बसेडिया, राकेश सोन ने गणेश जी की पूजा आराधना की व मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मेले का अवलोकन किया। मेला पहली बार शहर वासियों के लिए एक अलग ही त्यौहार मनाने का शुभ अवसर देगा। शहर वासियों को मेले में अपने पुराने सांस्कृतिक परंपरा से जोड़ने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ इस मेले में अबकी बार शहर वासियों को त्योहार के मौसम के हिसाब से कपड़े, ज्वेलरी, टी-शर्ट खादी के कुर्ते, सूट लेडीज के लिए नए डिजाइन के कपड़े, खिलौने, प्लास्टिक आइटम, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले बड़े शहरों की तरह मेले में आपको सजावट देखने को मिली ।
राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर के प्रबंध निदेशक जावेद आलम, अशोक जैन, बड़ी संख्या में व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित थे। शहर में पहली बार जर्मनी डोम में सजाया गया है। स्टॉल्स के साथ साथ परिसर को रंगीन रोशनी से सजाया गया। वहीं खाने-पीने व मनोरंजन के साथ बच्चों के लिए झूले भी आकर्षण का केन्द्र थे। बड़ी संख्या में स्टॉल्स के साथ शुरू होने वाले फेयर में बुकिंग के लिए स्थानीय व्यापारी उत्साहित दिखे। एक ही छत के नीचे नगर वासियों को खरीददारी, मनोरंजन व खाने पीने का लुत्फ उठाने का अवसर मिला। इस बार झूले भी फेयर में आकर्षण का केन्द्र थे। स्थानीय के साथ मप्र, उप्र, राजस्थान, बिहार, दिल्ली, सहित देशभर के व्यापारीयों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। विशेष फेयर में कई तरह के झूले लगें। इनमें रोमांचक ड्रैगन ट्रेन, रेंजर, बोन्सी, मेरी गो राउंड सहित बच्चों के लिए भी कई तरह के झूले अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।। इसके अलावा विशेष उत्पादों की स्टॉल भी लगाई। जिसमें खरीदारों के लिए किचन वेयर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फर्नीचर, खिलौने, विभिन्न तरह के रेडीमेड कपड़ों सहित घरेलू उत्पादों की विशाल व लेटेस्ट रेंज उपलब्ध है। मेले का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक रहेगा।