Latest News

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मनासा में दो संस्थानों की जांचकर खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

Neemuch headlines March 11, 2025, 8:04 am Technology

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा द्वारा मनासा स्थित दो फर्म जिसमें से एक फर्म अजय टी स्टॉल (सत्तू काका की दुकान) गांधी चौक सुनारों की गाली व एक फर्म विजयवर्गीय कुल्फी भंडार पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी के निरीक्षण किए गये। निरीक्षण कर फर्म अजय टी स्टॉल (सत्तू काका की दुकान) गांधी चौक सुनारों की गाली से तीन नमूने जिसमें से एक नमूना आम पाक,एक नमूना गुलाब जामुन व एक नमूना सेव नमकीन के तथा फर्म विजयवर्गीय कुल्फी भंडार पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी से एक नमूना कुल्फी का लिया गया।

जिनको जांच हेतू प्रयोगशाला को भेजा जाएगा जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही ही जाएगी इस तरह की कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी रहेगी।

Related Post